Tuesday 14 July 2015

azadi

आजादी क्या है ? वो जो हम महसूस करते है या फिर वो भावना जिसे हम साकार रूप में देखना चाहतें हैं l
       आजादी बहुत कीमती होती हैं और इसकी सही कीमत पिजड़े में बंद पछी या जेल में बंद कैदी ही समझ सकता है या फिर वो व्यक्ति जिसे आजाद दिखने की पूरी आजादी हो पर आजाद होने कि आजादी बिल्कुल भी नही है अब आप सोचेगे भला इसका क्या मतलब हुआ 
इसका अर्थ ये हुआ कि जब आपको दुसरे के इच्छा के अनुसार जीना पड़े, खाना-पीना उठना-बैठना हर चीज पर दुसरो का नियंत्रण हो तब आप अपने आपको क्या आजाद महसूस कर पायेगे ? नहीं न
    पर हमारे चारो तरफ ऐसे कई गुलाम है जो की ऐसी गुलामी से बंधे हो शायद हम भी ........
मेरी एक भाभी जी है जिनके पतिदेव को शुगर कि बीमारी है पर मजाल है कि वो परहेज कर ले लेकिन ये बात जरुर है कि भाभी बिना शुगर की बीमारी के सारे परहेज कर रही है क्योकि उनके उनके पतिदेव को ये पसंद नही कि जब वो मीठी खीर नही खा सकते तो उनकी पत्नीं कैसे खा सकती है फिर भले ही उनकी पत्नीं की ये फ़वेरेट डिश हो, तो क्या इन भाभी जी को आजाद समझा जाये जिन्हें पचास की उम्र में भी घुघट में बाहर जाना पड़ता है
आज के समय में भी चाहे लड़का ही य लडकी अपनी मातृ पितृ भक्ती दिखाने के लिए अपने सपनों को, प्यार को खत्म करना पड़ता है ताकि उनके परिवार के मान सम्मान को चोट न पहुचे तो क्या ये आजादी है कि बच्चा अपने ही माता पिता से अपने मन की बात को ,इच्छा को न बता सके और  अनचाहे रिश्तों, सपनों, अपेक्षाओं को पूरा करने में अपनी पूरी जिन्दगी झोक दे फिर चाहे वो हमेशा इमोशनलेस या लाश कि तरह अपना जीवन जीये l एक बोझ कि तरह जीवन को, रिश्तो को, खुद को ढोता रहे........................................इस तरह तो हम कभी आजाद नही हुए
पर अब एक नई शुरुआत हो रही है और ऐसी गुलामी झेलने वाले ही ये नई शुरुआत कर रहे है, यही गुलाम आजादी की कीमती जानते है और वो अपनी आने वाली पीढ़ी को ये आजादी दे रहे है इसमें काफी मेहनत और संघर्ष है क्योकि हमे अपनी नई पीढ़ी को सम्भालने के साथ-साथ पुरानी पीढ़ी को भी जवाब देना है, हमे ये हमेशा याद रखना चाहिए कि आज का संघर्ष ही हमे हमारे हिस्से का आसमान देगा 
NOTE:- यदि आप अपनी कोई पोस्ट meaurmyself .blogspot पर देखना चाहते है या कोई सुझाव देना चाहते है तो अपनी तस्वीर के साथ मेल करे
My mail id is meaurmyself@gmail.com

मेरा पाठकों से निवेदन है कि मेरे लेखो की व्याकरण की गलतीयों को माफ करदे और मेरे लेख post etc. पसंद आने पर comments करे व् मेरा ब्लॉग subscribe करे
धन्यवाद 
                                                                            meaurmyself              

No comments:

Post a Comment

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *