Wednesday 1 July 2015

Emotional Suicide

अक्सर हम देखते है कि एक age के बाद कुछ लोगो के स्वभाव में अजीब से बदलाव आते है खासकर house wife’s के अंदर 35-40 कि उम्र में  ये बदलाव जरुर दिखयी देता है उनका स्वभाव गुस्सेवाला,चिढचिढ़ा और हर समय शिकायत करने वाला हो जाता है,उनमे मूढ़ स्विंग कि भी समस्या दिखने लगती है और कभी-२ वो  जल्दी-२ बिमार भी पड़ने लगती हैइसका कारण शारीरिक बदलाव से बड़ा है और वो है, लम्बे समय तक अपने emotions को दबा कर रखना. औरते अक्सर अपनी भावनाओं को दबा कर परिवार के प्रति समर्पित कर देती है पर जब उन्हें वो सम्मान नहीं मिलता जो वो चाहती है या जो परिणाम वो चाहती है नही मिलता है तब इस तरह से उनकी body और  mind react करते है जिसके कारण स्वभाव में अजीब से बदलाव आते है कई बार heavy body reactions भी होते हैं जिनके कारण उनमे गंभीर बिमारियाँ भी दिखयीं देती हैअक्सर हम सभी, हमारे बच्चे भी, अपने माता-पिता को या फिर अपने किसी करीबी को खुश करने के लिये खुद को तकलिफ देते है अपने सपनो, भवनाओं को मार देते है पर सच्चाई ये है कि इससे हसिल कुछ नहीं होता है बल्कि  ये एक तरह से emotional suicide हैअगर आप किसी अपने को वाकेई में प्यार करते है तो उसको अपनाने की शर्ते न रखे बल्कि उसे जीने दे न तो खुद emotional suicide करे, न ही किसी अपने को ऐसा करने दे . हमेशा ये याद रखे कि जैसे मर हुआ शरीर जिन्दा नहीं होता है वैसे ही मर हुआ मन न कभी खुश होता है और न ही कभी जिन्दा ही सकता है.
NOTE:- यदि आप अपनी कोई पोस्ट meaurmyself .blogspot पर देखना चाहते है या कोई सुझाव देना चाहते है तो अपनी तस्वीर के साथ मेल करे
My mail id is meaurmyself@gmail.com

मेरा पाठकों से निवेदन है कि मेरे लेखो की व्याकरण की गलतीयों को माफ करदे और मेरे लेख post etc. पसंद आने पर comments करे व् मेरा ब्लॉग subscribe करे
धन्यवाद 
                                                                            meaurmyself    

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *